Tuesday, November 25, 2025

              KORBA : किसी भी विद्यालय से मध्यान्ह भोजन हेतु प्रदत्त चावल की गुणवत्ता में कमी की कोई शिकायत नहीं हुई प्राप्त

              • भंडारण प्रभारियों को मानक स्तर का, गुणवत्तायुक्त चावल ही भंडारित एवं उपयोग करने क हैं स्पष्ट निर्देश

              कोरबा (BCC NEWS 24): दैनिक समाचार पत्र में पाली विकासखंड अंतर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन हेतु निम्न तथा घटिया गुणवत्ता का चावल वितरित किए जाने संबंधी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस संबंध में नान के जिला प्रबंधक ने बताया है कि समाचार में किए गए दावे तथ्यात्मक रूप से सत्य नहीं हैं। विद्यालयों से प्राप्त जानकारी एवं विभागीय निरीक्षणों के अनुसार किसी भी विद्यालय द्वारा मध्यान्ह भोजन हेतु प्रदत्त चावल की गुणवत्ता पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। सभी संबंधित विद्यालय प्रभारी, रसोई कर्मचारियों एवं भंडारण प्रभारियों को मानक स्तर का, गुणवत्तायुक्त चावल ही भंडारित एवं उपयोग करने के स्पष्ट निर्देश पूर्व से ही दिए गए हैं।

              इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करने हेतु कि मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त चावल में किसी भी प्रकार का जाला, कीड़ा या खराबी न हो, विद्यालयों को भंडारण से पूर्व चावल की पूरी तरह से जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदाय केंद्रों से चावल प्राप्त करने की स्थिति में यदि किसी प्रकार की गुणवत्ता संबंधी समस्या पाई जाती है, तो संबंधित दुकान संचालक से तत्काल चावल बदलवाकर गुणवत्तायुक्त चावल का भंडारण सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन कोरबा द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा विद्यालयों का अकस्मात निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बच्चों को परोसा जाने वाला भोजन पूरी तरह मानकों के अनुरूप हो।

              प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता में कमी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों एवं प्रदाय केंद्रों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। मध्यान्ह भोजन प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक संसाधन, जनशक्ति तथा निगरानी तंत्र को लगातार मजबूत किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जनसामान्य एवं अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर उसे तुरंत संबंधित विभाग को अवगत कराएँ, ताकि तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा सके।


                              Hot this week

                              रायपुर : संघर्ष को बनाया ताकत-किराना व्यवसाय से बदली जिंदगी

                              रायपुर: संकल्प, आत्मविश्वास और अवसर का सही उपयोग इन...

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से बैकुंठपुर निवासी शीतल गुप्ता का घर हुआ रोशन

                              बिजली बिलों से मिला छुटकारारायपुर: केंद्र और राज्य सरकार...

                              रायपुर : दुर्ग जिले की श्रीमती तारा साहू को मिला ‘उत्कृष्ट बीसी सखी’ का सम्मान

                              रायपुर: दुर्ग जिले की नंदिनीखुर्दनी ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती...

                              Related Articles

                              Popular Categories