Thursday, August 7, 2025

KORBA : गंदगी करने वालों के साथ अब कोई रियायत नहीं, राजू होटल पर निगम ने लगाया 50 हजार रू. का अर्थदण्ड

  • लगातार दी जा रही समझाईश के बावजूद आदतों में सुधार नहीं ला रहे कतिपय लोग, शहर की स्वच्छता पर लगा रहे दाग

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर को साफ-सुथरा रखने, गंदगी न फैलाने की दी जा रही लगातार समझाईश के बाद अब शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने व गंदगी फैलाने वालों के साथ निगम किसी भी प्रकार की रियायत करने के मूड में नहीं है, आज टी.पी.नगर कोरबा स्थित राजू होटल के संचालक द्वारा गंदगी फैलाने एवं होटल से उत्सर्जित अपशिष्ट को नाली में डालने पर निगम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उस पर 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया, साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। यहॉं उल्लेखनीय है कि आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के कोरबा में पदस्थ होने के बाद से ही शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई व्यवस्था में आमूल-चूल सकारात्मक बदलाव लाने को निगम द्वारा सर्वप्राथमिकता पर रखा गया है, एक ओर जहॉं आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय स्वयं प्रतिदिन सुबह 07 बजे से शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो सहित अन्य व्यवस्थाओं का कड़ाई से निरीक्षण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके कड़े दिशा निर्देशन में निगम के सभी जा ेन कमिश्नर अपने-अपने जोन के मैदानी अमले व एक्शन टीम के साथ सुबह-सुबह फील्ड में खडे़ नजर आते हैं, जो वार्ड व बस्तियों का भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो, अतिक्रमण, अवैध कब्जों सहित पेयजल, सड़क रोशनी व शहर की अन्य व्यवस्थाओं का सतर्क निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। निगम अमले द्वारा साफ-सफाई के प्रति लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है, शहर की स्वच्छता में अपनी सहभागिता देने की अपील के साथ-साथ सड़क, नाली में कचरा न डालने, गंदगी न करने की लगातार समझाईश भी दी जा रही है। इन सबके बावजूद कतिपय लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे हैं, उनके द्वारा कचरे को सड़क नाली में डाल दिया जा रहा है, जिससे शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्य बाधित हो रहे हैं, निगम के इस दिशा में  किए जा रहे प्रयासों को धक्का लग रहा है।

अभी 50 हजार रू. जुर्माना, आगे वैधानिक कार्यवाही भी

नगर निगम कोरबा अब गंदगी करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत देने के मूड मेंं नहीं है, लगातार दी जा रही समझाईश के बावजूद गंदगी करने वालों के विरूद्ध अब कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज टी.पी.नगर कोरबा स्थित राजू होटल पर निगम ने 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया, जोन कमिश्नर श्री अखिलेश शुक्ला ने बताया कि उक्त होटल संचालक द्वारा होटल से उत्सर्जित अपशिष्ट कोयल की राख आदि को नाली में डम्प किया जा रहा था, साथ ही उत्सर्जित मलवे को सड़क व आसपास के स्थल में फेंका जा रहा था, इसे गंभीरता से लेते हुए निगम द्वारा उक्त होटल संचालक पर 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी गई कि उक्त कृत्य की पुनरावृत्ति न हों, अन्यथा अर्थदण्ड के साथ-साथ अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।

शराब दुकान पर 5000 रू. अर्थदण्ड

इसी प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा के अमले के द्वारा खरमोरा मैगजीनभांठा स्थित शराब दुकान के संचालक पर भी गंदगी फैलाने के कारण 5000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, अधिकारियों ने बताया कि उक्त शराब दुकान परिसर तथा आसपास के स्थल में काफी मात्रा में गंदगी फैलाई गई थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने उक्त अर्थदण्ड लगाया, साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि उत्सर्जित कचरे का उचित प्रबंधन दुकान संचालक कराएं, गंदगी न करें अन्यथा और अधिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

साफ-सफाई व शहर की स्वच्छता पर कोई कम्प्रोमाईज नहीं

सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थल में कचरा डालने वालों व शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने वालों को अल्टीमेटम देते हुए आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा है कि साफ-सफाई कार्य व शहर की स्वच्छता के साथ किसी प्रकार का कम्प्रोमाईज नहीं किया जाएगा, गंदगी करने वालों के विरूद्ध अब कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होने निगम के संबंधित जोन कमिश्नरों, मैदानी अमले व स्वच्छता विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को पुनः कडे़ निर्देश दिए हैं कि वे साफ-सफाई कार्यो व शहर की स्वच्छता पर कड़ी नजर रखें, वार्ड व बस्तियों का नियमित रूप से भ्रमण कर सफाई कार्यो का कड़ाई के साथ निरीक्षण करें तथा जिन लोगों द्वारा सड़क, नाली व सार्वजनिक स्थलों पर कचरा डाला जा रहा है, उन पर त्वरित एक्शन लें तथा अर्थदण्ड सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद में रूद्र महाभिषेक हवन पूजन में हुए शामिल

                              पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए...

                              रायपुर : पीएम आवास निर्माण में लापरवाही,रोजगार सहायक बर्खास्त

                              रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों में घोर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img