Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: पंचायत उप चुनाव: उपायुक्त अखिलेश साहू प्रेक्षक नियुक्त

KORBA: पंचायत उप चुनाव: उपायुक्त अखिलेश साहू प्रेक्षक नियुक्त

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022-23 हेतु श्री अखिलेश साहू, उपायुक्त (राजस्व) संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोरबा जिले में 3 सरपंच एवं 12 वार्ड पंच का निर्वाचन होना है। प्रेक्षक श्री साहू कोरबा के सीएसईबी गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक 01 में उपलब्ध रहेंगे। जिले के उक्त निर्वाचन में संलग्न अधिकारी – कर्मचारी अथवा आमजन, जनप्रतिनिधि आवश्यकतानुसार दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक मिल सकते हैं। प्रेक्षक श्री साहू से मोबाइल नंबर 8224925460 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दूरभाष नंबर पर संपर्क कर निर्वाचन में संलग्न अधिकारी / कर्मचारी एवं अन्य प्रतिनिधि चुनाव संबंधी जानकारी से श्री साहू को अवगत करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular