कोरबा: जिले के पसान क्षेत्र में एक बार फिर से जमीन में गहरी दरार पड़ रही है। इलाके में जमीन में दरार पड़ने की ये तीसरी घटना है। कोरबी-चोटिया इलाके में संचालित होने वाली SECL की विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान के कारण यह घटना घटी है। पसान क्षेत्र के ग्राम जलके-तनेरा सर्किल के पास हुई घटना से करीब 3 फीट चौड़ी और 100 फीट गहरी दरार पड़ गई है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में एक बार फिर से जमीन में दरार पड़ने की घटना सामने आई है।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। उनका कहना है कि कोयला खदान के कारण लगातार जमीन में दरार पड़ रही है, लेकिन प्रबंधन और शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ग्रामीणों की मानें तो बुधवार सुबह वे मवेशी चराने गए हुए थे। इस दौरान उनकी नजर इतनी चौड़ी और गहरी दरार पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी।
पसान क्षेत्र के ग्राम जलके-तनेरा सर्किल के पास हुई घटना से करीब 3 फीट चौड़ी और 100 फीट गहरी दरार पड़ गई है।
जमीन पर दरार पड़ने का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस इलाके में जमीन में दरार पड़ने की घटना सामने आ चुकी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा।अगर इसी तरह से जमीन में बड़ी-बड़ी दरार पड़ती रही, तो कभी भी कोई व्यक्ति या मवेशी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की गंभीरता से लेते हुए इस इलाके का सर्वे कर मिट्टी पाटी जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न घटे।
(Bureau Chief, Korba)