Thursday, October 23, 2025

कोरबा : चोरों के आतंक से दहशत, ASI के बाद CSEB कर्मी के घर पर धावा; ताला तोड़कर कैश और जेवर पार

कोरबा: जिले में चोरों की सक्रियता पर विराम लगा पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। सीएसईबी काॅलोनी में रहने वाले पुलिस अधिकारी राकेश गुप्ता के घर चोरी का मामला सुलझा नहीं था कि बीती रात एक बार फिर से चोरों ने सीएसईबी काॅलोनी में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

सीएसईबी काॅलोनी में एनसी 59 नंबर के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने कीमती सामानों की चोरी की। बताया जा रहा है,कि घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए हैं, जिनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

कोरबा में चोरों ने की तोड़फोड़।

कोरबा में चोरों ने की तोड़फोड़।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी चोरी की जानकारी

पड़ोसियों की माने तक रात में ताला लगा हुआ था। सुबह उठने पर घर का ताला टूटा हुआ था। उन्हें लगा कि कोई ना कोई घटना जरूर हुई है और इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई, जहां 112 की टीम मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी ली।

अलमारी तोड़कर कैश और जेवर चोरी।

अलमारी तोड़कर कैश और जेवर चोरी।

दीवान में रखे गुल्लक से भी चोरी

सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना मकान मालिक को फोन करके दी गई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम पार कर दिए। बेडरूम में रखे बेड को भी तोड़ा और उसमें रखे सामानों की चोरी की। चोर दीवान में रखे गुल्लक तक को भी नहीं छोड़े, उसमें रखे पैसे को भी ले भागे।

चोरों ने घर में की तोड़फोड़।

चोरों ने घर में की तोड़फोड़।

सुराग तलाश रही पुलिस

सिविल लाइन थाना पुलिस की माने तो चोरी कितने की हुई है यह मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल सीविल लाईन पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर मौजूद रही।चोरों के संबंध में सुराग तलाश रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories