KORBA: कोरबा में विद्युत वितरण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा है। मिनीमाता काॅलेज के पीछे बन रहे सब स्टेशन तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा है, लेकिन ठेका श्रमिकों की जान से खिलवाड़ कर ठेका कर्मियों को सुरक्षा मापदंडों को ताक पर रखकर कई फीट उंचाई पर काम कराया जा रहा है।
कोरबा का विद्युत वितरण विभाग महज 400 रुपए की रोजी के लिए श्रमिक अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जहमत ठेकेदार नहीं उठा रहा है। उन्हें न तो सेफ्टी बेल्ट दिया गया है, न हीं दस्ताने और न ही जूते दिए गए हैं। अनहोनी का खतरा बना हुआ है।
ठेकेदार बोला- नियम की बात करें तो नियम बहुत सारे हैं
मजदूर बोले- काम करना उनकी मजबूरी
श्रमिक प्यारेलाल ने बताया कि काम करते हुए उन्हें आदत सी पड़ गई है, लगभग 13 फीट ऊपर वह बिना सेफ्टी बेल्ट और सुरक्षा के चढ़ जाते हैं। काम करना उनकी मजबूरी है। अगर काम में नहीं आएंगे तो परिवार का पोषण कैसे करेंगे।
कोरबा में बिना सुरक्षा खंभे पर चढ़ रहे मजदूर।
नियम की बात करें तो नियम बहुत सारे हैं- ठेकेदार
सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर हमने जब ठेकेदार से बात की तब वह इधर उधर की बातें करने लगा और श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। ठेकेदार ने कहा कि अगर नियम की बात करें तो नियम बहुत सारे हैं, लेकिन काम करना है तो करना पड़ेगा। बारिश के कारण सेफ्टी बेल्ट नहीं पहने हुए थे, क्योंकि फिसलन और करंट लगने का डर रहता है।
मजदूरों को सुरक्षा किट मुहैया नहीं कराया गया।
कोरबा में कई लोग हो चुके हादसे का शिकार
इससे पहले भी कई बार विद्युत खंभे पर चढ़कर काम करते हुए हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी संबंधित विभाग तो दूर की बात श्रम कानून का खुद को न्यायाधीश मानने वाले अधिकारी कर्मचारी कभी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते।
(Bureau Chief, Korba)