Wednesday, October 8, 2025

KORBA: युवती से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को पुलिस ने दबोचा, लड़की से पूछा था- पब चलोगी क्या

KORBA: कोरबा में टीपी नगर मार्ग पर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दो युवकों ने बाइक पर सवार एक युवती को पब चलने का ऑफर दिया। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया और वीडियो बनाते हुए फटकार लगाई।

इसके बाद युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत भी की। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, यहां एक युवती अपने दोपहिया वाहन से जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने युवती पर कमेंट किया।

युवती ने सरेराह युवकों को लगाई फटकार

युवती ने सरेराह युवकों को लगाई फटकार

युवती की फटकार के बाद युवकों ने मांगी माफी

युवकों ने युवती से कहा, “पब चलोगी क्या?” इस टिप्पणी से नाराज युवती ने उनका पीछा किया, और ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते ही उनकी बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी। मौके पर मौजूद लोगों के सामने युवती ने सरेराह दोनों युवकों को जमकर सुनाया।

युवती ने युवकों से कहा, कैसे पूछा पब चलोगी, जानते हो मुझे?

इस पर युवक ने जवाब दिया, नहीं जानता हूं।

युवती ने कहा- तमाशा क्यों किए? बगल में आकर मुझसे क्यों पूछे पब चलोगी? लगाऊंगी खींचकर। किसी लड़की से पूछेगा नहीं। तमीज से रहो, बदतमीजी मत करो।

चाबी फेंककर युवती ने कहा, उठा लेना अपनी चाबी…बदतमीज कहीं का। पब चलूंगी तेरे साथ? पढ़ो-लिखो.. समझ में आया। लड़की छेड़ा तो मारूंगी खींचकर।

इस दौरान युवती की फटकार से युवक डर गए और लगातार उससे माफी मांगते रहे और कहते रहे, गलती हो गई।

युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ा

युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़ा

युवती ने खुद बनाया घटना का वीडियो

युवती ने इस पूरी घटना का वीडियो खुद बनाया। इसके बाद थाने में शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। वीडियो में दिख रही बाइक नंबर CG12BL1770 के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

पुलिस ने दीपक कुमार खुटे (25 साल, निवासी सैंडल, थाना उरगा, कोरबा) और सुरेंद्र कुर्रे (20 साल, निवासी चांपा जगदल्ला, अंबेडकर चौक, थाना चांपा, जांजगीर-चांपा) को हिरासत में लिया।

कोरबा पुलिस ने लोगों से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की

कोरबा पुलिस ने लोगों से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की

दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही मोटरसाइकिल को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183(1), 184, 146, 196 के तहत जब्त किया गया। मामले को कोर्ट में पेश किया गया है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने आम जनता से अपील की है कि वे महिलाओं का सम्मान करें और शहर की प्रतिष्ठा को बनाए रखें।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : डबरी ने खोले समृद्धि के द्वार, दुलार सिंह का सपना हुआ साकार

                                    रायपुर: जांजगीर-चांपा जिले की ग्राम पंचायत जाटा के बहेराडीह...

                                    रायपुर : अयोध्या धाम के लिए 850 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

                                    राज्य में 33 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुुके...

                                    रायपुर : महतारी वंदन योजना : दीपावली के पहले मिली राशि ने त्यौहार के उत्साह को किया दुगुना

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories