Saturday, August 23, 2025

कोरबा: पुलिस ने बड़ी मात्रा में भट्टी में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया, 13 किलो गांजा, 1700 से ज्यादा नशीली गोलियां शामिल; SP की मौजूदगी में कार्रवाई

कोरबा: जिले के बालको पावर प्लांट की भट्टी में बड़ी मात्रा में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के तहत SP सिद्धार्थ तिवारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।

कुसमुंडा, दर्री, कोतवाली और बांकीमोंगरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों में 13.424 किलोग्राम गांजा, 1032 कैप्सूल और 692 टेबलेट शामिल थे।

थानों में रखे गांजे को चूहे खा जाते थे, जिससे पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे बुलडोजर से कुचला गया और भट्टी में डालकर नष्ट किया गया।

13.424 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया।

13.424 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया।

भारी मात्रा में शराब की बोतलें तोड़ी गई

इससे पहले थानों में जब्त की गई शराब को भी नष्ट किया जा चुका है। कोतवाली में भारी मात्रा में शराब की बोतलें तोड़ी गई थीं। थानों में रखे गांजे को चूहे खा जाते थे, जिससे पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

मादक पदार्थों को बुलडोजर से कुचला गया

मादक पदार्थों को बुलडोजर से कुचला गया

समिति में पुलिस, आबकारी और पर्यावरण विभाग के अधिकारी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, आबकारी अधिकारी आशा सिंह और पर्यावरण अधिकारी प्रमेंद्र पांडेय मौजूद रहे।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 783.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 783.0...

                          KORBA : उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                          स्लम बस्ती श्रमनगर प्रगतिनगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में...

                          Related Articles

                          Popular Categories