कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य हर महीने की 9 एवं 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं (दूसरी और तीसरी तिमाही में) की व्यापक एवं गुणवत्ता गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करना है तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं फालोअप करना है जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके। डॉ.एस.एन.केशरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बिमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, गर्भकालीन शुगर एनिमिया और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में माह की प्रत्येक 9 एवं 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसवपूर्व देखभाल सेवायें ( जॉंच और दवाओं सहित) प्रदान की जाती है। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर उनके गर्भवस्था के दूसरी एवं तीसरी तिमाही की अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल सेवायें प्रदान किया जाता है तथा हर एक गर्भवती महिला की जॉंच विशेषज्ञ / चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाता है जिससे गर्भावस्था और प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को कम करने में मदद मिलता है और मातृ एवं शिशुमृत्युदर को कम किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस यह सुनिश्चित करता है कि सभी गर्भवती महिलओं को खासकर ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल मिले जिसमें नियमित जॉंच ( उच्च रक्तचाप, गर्भकालीन मधूमेह ,हीमोग्लोबिन, एचआईव्ही, सिकलिग, मलेरिया, सीबीसी, एचबीएसएजी, रक्त समूह, वीडीआरएल, वजन,) सोनोग्राफी, परामर्श और आवश्यक दवाईॅंया निःशुल्क मिले। इसके साथ ही इस अभियान में गर्भावस्था के दौरान होने वाले जोखिमों की पहचान करने और उसका प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने में मदद मिलती है जिससे गंभीर जटिलताओं को रोका जा सके साथ ही गर्भवती महिलाओं , उनके परिवार तथा समुदाय मे गर्भावस्था और प्रसव से संबधित महत्व पूर्ण जानकारी पोषण, परिवार नियोजन और सुरक्षित प्रसव स्थान के चयन के बारे में सलाह देकर जागरूकता बढाया जा सके।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशनी ने समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में ले जाकर जॉंच करावें। जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार एवं क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) 9 एवं 24 तारीख पर भेजकर निःशुल्क जॉच करावें जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके।

(Bureau Chief, Korba)



