Saturday, June 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बिजलीविहीन गांवों में प्राथमिकता से पहुंचाएं बिजली- कलेक्टर अजीत वसंत

कोरबा: बिजलीविहीन गांवों में प्राथमिकता से पहुंचाएं बिजली- कलेक्टर अजीत वसंत

  • लेमरू क्षेत्र में स्थापित होगा नया विद्युत सब-स्टेशन
  • सर्वे कार्य गंभीरता से कराएं विभाग
  • समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे पारा, बस्ती अथवा टोला, जहां 10 या अधिक परिवार निवास कर रहे हैं और अब तक बिजली सुविधा से वंचित हैं, वहां प्राथमिकता से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कटघोरा विकासखंड के ललमटिया बस्ती का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वहां के 25 परिवार अभी तक बिजलीविहीन हैं। ऐसे क्षेत्रों में शीघ्र अति शीघ्र बिजली पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए। श्री वसंत ने कहा कि ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने दूरस्थ लेमरू क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को मजबूत करने के लिए नया विद्युत सब-स्टेशन स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों से अपने अधीनस्थ कार्यालयों में भी यह कार्य सुनिश्चित कराने को कहा।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसी भी योजना या कार्य के क्रियान्वयन में सर्वेक्षण कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अतः इसे गंभीरता और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को विवादरहित, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने पर भी उन्होंने जोर दिया।

जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही एसडीएम को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी व विद्यालय जाने वाले आरक्षित वर्ग के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्रता से जारी किए जाएं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज कुमार बंजारे सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular