कोरबा: जिले में रेलवे ठेकाकर्मी चंदन दास ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ठेकाकर्मी को 2 महिलाएं प्रताड़ित कर रही थी। रेलवे ठेकाकर्मी सुपरवाइजर का काम करता था। पूरा मामला चांपा जीआरपी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी को पिता-पुत्र बस से कोरबा पहुंचे थे। इसके बाद दोनों अपने अपने काम पर चले गए। थोड़ी देर बाद चंदन ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी।
परिजनों को सौंपा शव
मामले की जानकारी आरपीएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चांपा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने परिजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
चंदन दास ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की खुदकुशी।
पर्स से मिला सुसाइड नोट !
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के जेब से पेन, मोबाइल और पर्स मिला, जिसमें कुछ रुपए के अलावा कागजात भी थे। सूत्रों की मानें तो इसी कागजात में एक सुसाइड नोट भी था, जिसे चंदन ने मरने से पहले लिखा था।
सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नामों का जिक्र !
बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नामों का जिक्र है, जिनकी भूमिका उसके आत्मघाती कदम उठाने में माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहा है कि जीआरपी की टीम सुसाइड नोट की मदद से ठेकाकर्मी के आत्मघाती कदम उठाने की वजह तक पहुंच जाएगी।
सामाजिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
ताज्जुब की बात तो यह है कि सुसाइड को 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच प्रक्रिया जैसी की तैसी है। पीड़ित परिवार ने सामाजिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना स्थल से निरीक्षण के दौरान सुसाइड नोट मिले हैं। मामले में पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है, जांच जारी है।
(Bureau Chief, Korba)