Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: 11 जून को निकलेगी राम जी की भव्य निशान यात्रा…

  • राम जी के स्वागत में जुटी ऊर्जा नगरी भव्य राम दरबार की स्थापना में जुटा पूरा कोरबा शहर, शहर का प्रत्येक वर्ग धार्मिक आयोजन में दे रहा अपना योगदान, 11 जून को निकलेगी राम जी की भव्य निशान यात्रा

कोरबा (BCC NEWS 24): 12 जून को कोरबा शहर में होने वाले भव्य श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरा कोरबा शहर राम जी के आगमन के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है, तथा इस महोत्सव को मूर्त रूप देने के लिए जहां विभिन्न बैठकों के माध्यम से महिलाएं, युवा वर्ग, वरिष्ठ जन, धर्मप्रेमी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं, तो वही शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल, नगर निगम कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के मार्गदर्शन में भी भव्य श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

11 जून 2023 दिन रविवार को भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य निशान यात्रा दोपहर 03ः30 से श्री श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा से प्रारंभ होगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गाे का भ्रमण करते हुए डीडीएम स्कूल के सामने श्री राम मंदिर पहुंचेगी एवं इस निशान यात्रा के मार्ग में जहां जगह- जगह लोग राम भक्तों का स्वागत करेंगे तो वहीं पूरे कोरबा शहर में निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी तथा भव्य निशान यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी देख रहे राम भक्तों ने समस्त महिलाओं को लाल या भगवा रंग के वस्त्र तथा पुरुष वर्ग को कुर्ता पायजामा पहनकर शामिल होने की अपील की है, साथ ही पूरे आयोजन को लेकर कोरबा शहर सहित कोरबा जिले के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर लगाए गए हैं, तो वही कोरबा शहर को भी झालरों की रोशनी से सुसज्जित कर दिया गया है, एवं रात्रि समय तो कोरबा शहर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भगवान श्री रामचंद्र जी ऊर्जानगरी में पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं, एवं कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने तथा आम जनों की सहभागिता इसमें करवाने की दिशा में प्रत्येक वर्ग के लोगों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं तथा कोरबा शहर में पहली बार आ रही देश-दुनिया की सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी जी को सुनने के लिए भी अन्य राज्यों से भी लोग इस कार्यक्रम में पधारेंगे, तथा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए जहां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है, तो वहीं यह धार्मिक आयोजन कोरबा शहर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसमें निशान यात्रा एवं शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का दीदार करेंगे।

उल्लेखित हो कि कोरबा शहर भगवान राम जी की भक्ति एवं आस्था में सदैव सरोबार रहता है, विगत महीनों संपन्न रामनवमी के पर्व पर कोरबा शहर में राम जी की शोभायात्रा पूरे प्रदेश में एक ऐतिहासिक रही तथा यहां लोगों की भीड़ एवं लोगों का उत्साह तथा शहर की साज-सज्जा निश्चित रूप से प्रशंसनीय थी, तथा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने स्वयं रामनवमी की शोभायात्रा में अपना सक्रिय रूप से योगदान देकर भगवान राम जी के प्रति अपनी भक्ति का भी परिचय दिया था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : साइक्लोथॉन टूर दे बलौदा का आयोजन 28 सितंबर को

                                    आयोजन का पोस्टर किया गया लांच, प्रतियोगिता में पंजीयन...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories