Tuesday, May 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: 22वीं पूण्यतिथि पर याद किये गये स्व. भवानीलाल वर्मा...

KORBA: 22वीं पूण्यतिथि पर याद किये गये स्व. भवानीलाल वर्मा…

कोरबा (BCC NEWS 24): अखण्ड मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे एवं हमारे क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. भवानी लाल वर्मा की आज 22वीं पूण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंटी शर्मा ने कहा कि स्व. वर्मा जी एक अनुशासन प्रिय, कर्मठ जनसेवक और उदार कांग्रेस नेता रहे। वे लोगो की सहायता के लिए हमेशा संवेदनशील रहे और जितनें वे धीर एवं गंभीर थे उतने ही विनोदप्रिय थे। उनके विचार, सिद्धांत एवं अनुशासन सर्वथा प्रासंगिक रहेंगे। आज ही के दिन सन 2000 में वे इस लोक को सदा के लिए त्याग दिया और जिससे कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई। जिला कांग्रेस कार्यालय महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्व. भवानी लाल वर्मा हमेशा लोगों की सुनते थे और  सहज भाव से समस्याओं का निराकरण भी करते थे। जो मांगते थे, वे कभी निराश नही करते। श्री अग्रवाल ने एक प्रहसन का उदाहरण देते हुए बताया कि जब वे जांजगीर (अब कोरबा) से सांसद चुने गये और भाजपा के कद्दावर नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव को हराया तो उनका भव्य स्वागत हुआ था। मैंने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था तो उनका भाषण सुन कर सब प्रभावित हुए। वे एक संवेदनशील राजनेता थे, इसका एक उदाहरण – जब हमने उनसे हैण्डपम्प की मांग की थी, तो उन्होंने बिना देर किये घोषणा कर दी। सांसद मद से स्थापित आज भी वह हैंडपंप पेयजल की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है, ऐसे थे स्व. भवानीलाल वर्मा। इस कार्यक्रम में सुरेश पटेल, रमेश नवरंग, पद्मा साहू, उर्मिला श्रीवास, गीता देवी श्रीवास, सावित्री राठौर, फागुराम रजक, बृजराम साहू, सुरेन्द्र कश्यप आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular