Monday, December 23, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: लोकतंत्र का सम्मान करें, सबसे पहले मतदान करें

              KORBA: लोकतंत्र का सम्मान करें, सबसे पहले मतदान करें

              • साडा कन्या स्कूल की छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को दिया अनिवार्य मतदान का संदेश
              • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निरंतर रूप से जारी है मतदाता जागरूकता अभियान

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकतंत्र का सम्मान करें-सबसे पहले मतदान करें तथा छोड़कर अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान के उद्घोष के साथ साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टी.पी.नगर कोरबा की छात्राओं ने आज मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपना मतदान करने का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर नगर पालिक निगम कोरबा के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई।
              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

              विगत चुनावों में जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में विशेष फोकस रखते हुए अभियान संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर  जोनांतर्गत साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीपस्थ आवासीय क्षेत्र में निगम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, साडा कन्या विद्यालय की छात्राओं ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। रैली में शामिल छात्राओं ने ’’ लोकतंत्र का सम्मान करें-सबसे पहले मतदान करें तथा छोडकर अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान ’’ का उद्घोष करते हुए मतदान दिवस में मतदाताओं से अनिवार्य रूप से अपना मतदान करने का संदेश दिया।

              मतदाताओं को दिलाई गई मतदाता शपथ

              निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का संकल्प दिलाया तथा मतदाता शपथ ग्रहण कराई। उपस्थित मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

              अपर आयुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

              अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने निगम के टी.पी.नगर जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान केन्द्र क्र. 172, 173, 174, 179, 177, 176, 178, 175 आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान हेतु की जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतदान कक्षों की व्यवस्था, बाथरूम व शौचालय रूम, पानी की व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, मतदाताओं हेतु छाया की व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

              इस मौके पर निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह,  जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, उप जोन प्रभारी विशाल सिंह कंवर, सहायक अभियंता आकश अग्रवाल, राहूल मिश्रा, सुनील टांडे, सोमनाथ डेहरे, श्रीमती आशमा डहरिया, विद्यालय के शिक्षकगण सविता पाठक, एम.एल.यादव, पी.के.सोनी, राजनारायण सिंह, बी.के.निराला, रमा कर्मकार, अनिल शर्मा, जयपाल सिंह, रेणुका लदेर, मिथिला सिदार, सुनील चौधरी, प्रेमलता साहू, बी.एल.देवांगन, कमलेश साहू, इंदू चन्द्रवंशी, ईश्वरी साहू, रेणुका नायक, निगम के कर्मचारी राकेश विश्वकर्मा, कमलप्रसाद लहरे, रथराम राठौर, दिलेश्वर सिंह ठाकुर, श्रवण कुमार झा, सोमेन्द्र कश्यप, दादू पटेल, दिलीप पटेल, मोहनिश केंवट, सेनाउ यादव, हेतराम खुंटे, रवि राठौर, ओम कुमार के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे। 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular