Thursday, July 3, 2025

कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दादर खुर्द खरमोरा एवं पावर हाउस रोड कोरबा में 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन किया…

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दादर खुर्द खरमोरा एवं पावर हाउस रोड कोरबा में 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, अंकिता वर्मा, महेश अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, अनीता यादव, शंकुदी यादव, पुष्पा पात्रे, पियुष पाण्डेय, प्रभात डड़सेना, सीताराम चौहान, देव जायसवाल, महेन्द्र निर्मलकर, रवि चंदेल, शैलेश सोमवंशी, नफीसा हुसैन, सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास मद से बिजली की सुविधा बेहतर हो रही है। दादर खुर्द में स्थापित विद्युत सब स्टेशन से दादर खुर्द-खरमोरा सहित आसपास के गांवों में विद्युत सप्लाई की समस्या दूर होगी। वहीं पावर हाउस रोड में स्थापित विद्युत सबस्टेशन से  विद्युत की आंख मिचौली से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी तथा ओव्हरलोड की समस्या से भी निजात मिलेगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि जब से आप लोगों ने मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया है तभी से मैने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहा हूॅ। मैने बिजली-पानी-सड़क, शिक्षा व चिकित्सा को मुख्य मूलभुत सुविधाओं में प्राथमिकता देते हुए इन क्षेत्रों में कार्य किया है। कोरबा में मेडिकल कॉलेज एक बड़ी उपलब्धि है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी स्कलों से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर पर काफी सुधार देखने को मिल रहा है। कई होनहार छात्र आर्थिक तंगी के कारण अंग्रेजी माध्यम व अच्छे स्कूलो में विद्याध्यन करने से वंचित रह जाते थे वे आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

वर्ष 2008 में जब मैं पहलीबार विधायक निर्वाचित हुआ उस वक्त गर्मी के दिनों में कोरबा शहर के कई वार्ड के साथ साथ उपनगरीय क्षेत्र बालको, दर्री व कुसमुण्डा से भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मेरे पास आकर पानी की समस्या का रोना रोने के लिए मजबूर होती थी। मैने स्थल निरीक्षण किया और देखा कि गर्मी के दिनों में वाकई में पानी की गंभीर संमस्या उत्पन्न हो जाती है। तब मैंने बालको व एनटीपीसी प्रबंधन से टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति करने कहा। कई वर्षों तक बालको प्रबंधन के द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराया गया और एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आज भी प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराया जा रहा है। आज हमने निगम क्षेत्र के हर घर में पानी का कनेक्शन लगवा दिया है। जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या लगभग दूर हो गई है। इसी प्रकार कोरबा क्षेत्र के लगभग सभी सड़कों का निवनिर्माण हो रहा है और चिकित्सा के क्षेत्र में मेरे विधानसभा क्षेत्र में 29 हमर क्लिनिक का निर्माण हो रहा है।
इस अवसर पर ओम पटेल, शत्रुघन पटेल, लक्ष्मण लहरे, विकास सिंह, संतोष सिंह, सरवर हुसैन, मसुद आलम, अनिल सिंह, फिरोज आलम, ए.के. चन्द्रा, छोटू पटेल, अजय पटेल, विकास चौहान, विशाल पटेल, लक्ष्मण पटेल, लीला नाथ, शंकर पटेल, सत्यनारायण पटेल, सावित्री खाखा, तेरस बाई, श्याम बाई, रखमति, जगरमती सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : सेंट्रिंग प्लेट बना महिलाओं के स्वरोजगार का जरिया

                              बिहान योजना में स्व-सहायता समूह को सेंट्रिंग प्लेट के...

                              रायपुर: स्कूल चले हम अभियान को मिली नई उड़ान

                              मोहला में उल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय...

                              रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

                              पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए...

                              रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल को...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img