Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने किया पौने 02 करोड़ रु. के विकास कार्यों...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने किया पौने 02 करोड़ रु. के विकास कार्यों का भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रवचन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम गोरबा के वार्ड क्र. 12 अंतर्गत 04 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति व वार्ड पार्षद श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर वरिष्ठ नागरिक उषा तिवारी, बी. एन. सिंह अवधेश सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 12 शारदा विहार नवनिर्मित उद्यान के पास मुख्य अतिथि के आसंदी से राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वार्ड क्र. 12 शारदा विहार 06 साल पहले की स्थिति क्या श्री और आज क्या हो गया, जहाँ देखो वहाँ विकास ही विकास हो रहा है। पहले यहाँ सड़क कालोनी के नीचे हुआ करती थी. और खिड़की दरवाजे बंद बंद दिखता था. जिसे आज रोड को उठाया गया है, नाली बनवाया गया है, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, आंतरिक सड़कों का डामरीकरण किया गया. सड़क निकासी पानी बनाया गया वार्ड में पहले सड़क की समस्या थी. उसे खत्म किया गया है, अब हर वार्ड में नाली की समस्या बनी है उसे भी शीघ्र ही खत्म किया जाएगा। शारदा विहार में 12 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराये जा चुके है, जिसका लाभ वार्डवासी ले रहे हैं। वार्ड क्र. 12 में विभिन्न प्रकार सुविधा मुहैया कराने के साथ ही नवनिर्मित गार्डन, ओपन जिम, पाथवे, तालाब का सौंदर्यीकरण सामुदायिक भवन, सार्वजनिक मंच चबूतरे इत्यादि कार्यों का विकास कार्य किया गया है, आगे भी इस क्षेत्र की जनता मांग व आवश्यकताओं के अनुरूप ही विकास कार्यों को गति दी जा रही है।

सभापति व वार्ड पार्षद श्री श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि मेरे वार्ड में मान, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के 15 साल के विधायकी कार्यकाल में कोरबा की जनता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के मन को जीत लिया है और उनकी सोच काबिलियत, दिशा, काम करने के जुनून है तो जयसिंह अग्रवाल में है कि कैसा जिंदगी जिया जाये जी मिसाल बन जाये लगातार क्षेत्र की जनता के दिलों में जगह बनाने वाले ऐसे विधायक है जो जनता के दिलों में बसे है आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के आशीर्वाद से कोरबा में मेडिकल कालेज आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल व कालेज सड़क, बिजली, पेयजल स्वास्थ्य सुविधाएं, गार्डन, विभिन्न क्षेत्रों ऐसे अनेको काम किये है, जो अनगिनत विकास कार्य किये है।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 12 शारदा विहार उद्यान के पास 04 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 12 में शारदा विहार में एम.आई.सी. /बी 8 से 1/ बी 13, सहोदरा बंजारे घर से राजू महत घर तक 80 लाख 74 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 12 में शारदा विहार अंतर्गत अंसारी किराना स्टोर से विश्वकर्मा घर तक 22 लाख 31 हजार रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य वार्ड क्र. 12 में 65 लाख 93 हजार रूपये की लागत से सीसी. रोड निर्माण कार्य, न्यू शारदा विहार किराना स्टोर से महाचार्य घर तक प्रभा फैशन से कर्मा सदन कम सदन से जनरल स्टोर से शनि मंदिर से आंगनबाड़ी स्वर्ण फैशन से ट्रांसफार्मर तक) एवं वार्ड क्र. 12 शारदा विहार में 10 लाख रूपये की लागत से सियान सदन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, वरिष्ठ नागरिक उषा तिवारी, बी. एन. सिंह, अवधेश सिंह चौहान, वार्ड क्र. 12 के बंटू सिंह, संजय राय अवधेश यादव, मधु शर्मा, नीलू शर्मा, पुष्पा शर्मा, नजमा, अंजली गुप्ता, अंकित वर्मा, हिमाशु सिंह, दिलशाह, रज्जाक खान, निर्मल साहू, मंगल यादव, राकेश सोमवंशी, जी.पी. साह, मुकेश राठौर, कुंज बिहारी, गजानंद प्रसाद, प्रेमलाल साहू आदि प्रतिष्ठित नागरिक गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular