Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 4 लोग घायल:घायलों को एंबुलेंस से ले...

कोरबा: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, 4 लोग घायल:घायलों को एंबुलेंस से ले गए तो वह ट्रैलर से टकराई; दूसरी घटना में भी 2 लोग घायल

कोरबा/पसान: ईंट खाली करके लाैटते समय ट्रैक्टर बैरा घाट के पास बेकाबू हाेकर पलट गया। ट्रैक्टर के ट्राली में बैठे 3 मजदूराें के घायल हाेने पर उन्हें अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस भी ट्रेलर से टकराकर पलट गया। इससे मजदूराें की हालत गंभीर हाे गई। उन्हें पेंड्रा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया। पसान थाना अंतर्गत काेरबी चाैकी के पुटीपखना गांव निवासी जगत पाल मंगलवार काे साेल्ड ट्रैक्टर में पसान से ईंट भरकर सरवाबहरा गांव गया था, जहां ईंट खाली करने के बाद दाेपहर में वह मजदूराें के साथ लाैट रहा था। ट्रैक्टर के ट्राली में काम करने वाले 3 मजदूर अजय, दीवान व हाेरीलाल बैठे थे।

पसान मार्ग पर बैरा घाट के पास ट्रैक्टर बेकाबू हाेकर पलट गया, जिससे तीनाें मजदूर नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हाे गए। उन्हें पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पेंड्रा के अस्पताल रेफर किया गया।

उन्हें लेकर जा रही एंबुलेंस सीजी-15-डीटी-4618 रास्ते में ट्रेलर से टकराकर पलट गई, जिससे एंबुलेंस के अंदर घायल मजदूर बाहर फेंका गए। इससे उनकी हालत और गंभीर हाे गई। दूसरे वाहन से उन्हें पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular