Thursday, November 13, 2025

              कोरबा: हाथी से सड़क पर लगा जाम… नेशनल हाईवे में बीच सड़क पर आया हाथी, आवाजाही बन्द; वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

              KORBA: कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ऐतमानगर रेंज के अलग-अलग क्षेत्रों में 60 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस बीच गुरूवार रात कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसिया के पास एक हाथी सड़क के बीचों-बीच आ गया। बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से रास्ते के दोनों तरफ अवागमन रुक गया।

              जानकारी के अनुसार करीब दस मिनट तक हाथी बीच सड़क पर ही था। वहीं सड़क के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो हाथियों का झुंड काफी लंबे समय से इस इलाके में विचरण कर रहा है।

              हाथियों से परेशान स्थानीय ग्रामीण

              स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी किसानों के फसलों और मकान को भी नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों के आने के बाद ग्रामीण खेत में धान काटने जाने से डर रहे हैं। समय रहते खेत से मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है। वन विभाग से ग्रामीणों ने कई बार मांग की है कि हाथियों को गांव से दूर जंगल की और दूसरे क्षेत्र में खदेड़ा जाए।

              मुआवजा के लिए सर्वे रिपोर्ट किया जा रहा तैयार

              वहीं वन अफसर की मानें तो लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है कि ग्रामीण जंगल की ओर न जाए। इसके अलावा किसानों के क्षतिग्रस्त हुए फसल और मकान के सर्वे का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हें मुआवजा दिया जा सके।


                              Hot this week

                              रायपुर : सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा...

                              रायपुर : चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

                              रायपुर: कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories