Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बाइक की डिक्की से 9 लाख जब्त... चेकिंग के दौरान UP...

कोरबा: बाइक की डिक्की से 9 लाख जब्त… चेकिंग के दौरान UP के युवक से कैश बरामद, पुलिस को दे नहीं पाया वैध दस्तावेज

KORBA: कोरबा के दीपका पुलिस को वाहन जांच के दौरान 9 लाख रुपए नगद जब्त करने में सफलता मिली है। यह रकम एक युवक बाइक की डिक्की में लेकर आ रहा था। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन लोग अवैध तरीके से कैश लेकर घूम रहे हैं।

दरअसल, एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दीपका पुलिस कैश फ्लो रोकने लगातार मोबाइल चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी बाइक क्रमांक सीजी 12 बीजी 8290 में सवार होकर आए युवक मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने कैश के साथ आरोपी को पकड़ा।

पुलिस ने कैश के साथ आरोपी को पकड़ा।

डिक्की से 9 लाख रुपये कैश मिले

पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह यूपी के बलिया निवासी बताया। जब बाइक की तलाशी ली गई तो डिक्की से 9 लाख रुपये कैश मिले। नकद के बारे में वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन युवक पेश नहीं कर सका। उक्त रकम संदिग्ध होने पर धारा 102 के तहत विधिवत जब्ती की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी को 9 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी को 9 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा।

10 हजार से अधिक रकम लेकर सफर करने पर दस्तावेज जरूरी

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान नगद सहित सामग्री लाने ले जाने नियम कायदे निर्धारित किए हैं। नियमानुसार कोई भी व्यक्ति 10 हजार से अधिक रकम लेकर सफर करता है, तो वह अवैध है। इसके संबंध में संतोषजनक जवाब और प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular