Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: बाइक टकराने से हुआ बवाल, SECL कर्मचारी की 10 लोगों ने जमकर की पिटाई, 20 हजार रुपए और बाइक छीनी; घायल का अस्पताल में इलाज जारी

कोरबा: जिले में एक SECL कर्मचारी की बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद युवक-युवती ने फोन कर अपने लोगों को बुला लिया। जिसके बाद करीब 10 लोगों ने मिलकर कर्मचारी की पिटाई कर दी। घटना करतला थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा परियोजना का कर्मचारी सुरेश निषाद पंचायत चुनाव में वोटिंग करने के लिए छाल गया था। वापस भुलसीडीह लौटते समय उसकी बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई। दूसरी बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे।

इलाज और गाड़ी मरम्मत के लिए पैसे वसूले

आरोपियों ने गाड़ी की मरम्मत के नाम पर 10 हजार रुपए और इलाज के नाम पर 10 हजार रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं उन्होंने सुरेश की बाइक भी छीन ली। उन्होंने धमकी दी कि जब तक युवक-युवती के इलाज का खर्च नहीं देंगे, बाइक वापस नहीं मिलेगी।

सुरेश किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंचा। रात में तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजनों ने करतला थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी

सुरेश मूलतः छाल का रहने वाला है। वर्तमान में भुलसीडीह में रहता है। उनसे पिता की मौत के बाद एक साल पहले उसे एसईसीएल में नौकरी मिली थी।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img