Thursday, August 21, 2025

कोरबा: SECL कर्मी और पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, अपने गृहग्राम रीवा से वापस लौट रहें थे

कोरबा: जिले के लखनपुर के पास एक सड़क हादसे में SECL कर्मचारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। जहां दोनों पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार खेत में पलट गई।

कटघोरा थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक कार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। मृतक एस एन चतुर्वेदी SECL दीपका में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और दो माह में रिटायर होने वाले थे।

कोरबा में SECL कर्मचारी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

कोरबा में SECL कर्मचारी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

अपने गृहग्राम मध्यप्रदेश के रीवा गए थे

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान एस एन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी के रूप में हुई है। दोनों दीपका प्रगति नगर बी टाईप 277 एसईसीएल कॉलोनी में रहते थे। दंपति पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह ग्राम मध्यप्रदेश के रीवा गए थे।

इलाज के दौरान पति की मौत

हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान रामकली को मृत घोषित कर दिया। एस एन चतुर्वेदी को गंभीर हालत में कोरबा के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार के लिए शव रीवा ले गए

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं। परिजन दोनों के शव को अंतिम संस्कार के लिए रीवा ले गए हैं।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          Related Articles

                          Popular Categories