Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: SECL कर्मचारी ने की आत्महत्या… खेत में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, खुदकुशी की वजहों का पता नहीं

कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुचेना गांव से 2 किलोमीटर दूर दादरखार के एक खेत से उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक का नाम सुरेंद्र कंवर (45 वर्ष) है, जो ग्राम कुचेना का रहने वाला है। वे SECL गेवरा में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मृतक के भाई विजेंदर ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी और दो बच्चे हैं। शुक्रवार को वो रोज की तरह काम पर गया हुआ था। जब वो रात में भी नहीं लौटा, तो परिवार को लगा कि शायद ओवर टाइम आ गया होगा, इसलिए वो ड्यूटी पर ही होंगे।

दादरखार के खेत से मिली डंपर ऑपरेटर की लाश।

दादरखार के खेत से मिली डंपर ऑपरेटर की लाश।

विजेंदर ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें पुलिस और गांववालों से जानकारी मिली उसके भाई की लाश खेत में पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई मिली है। परिजनों की मानें तो मृतक को शराब पीने की भी आदत थी। हालांकि परिवार का कहना है कि आत्महत्या की वजहों का उन्हें पता नहीं है। वे नहीं जानते कि आखिर क्या बात थी कि सुरेंद्र को खुदकुशी करनी पड़ी।

पुलिस जांच में जुटी, कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला।

पुलिस जांच में जुटी, कुसमुंडा थाना क्षेत्र का मामला।

मौके पर पहुंचे नवपदस्थ कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। हालांकि जांच के बाद ही सही वजहों का पता चलेगा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। गांववालों ने कहा कि शनिवार सुबह उन्होंने परसा के पेड़ की टहनी पर फांसी पर लाश लटकी हुई देखी और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories