Saturday, July 12, 2025

सरपंच ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक को मार डाला… बोला- तूने ही पैरावट में आग लगाई, फिर साथियों संग मिलकर किया हमला

धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में सरपंच सहित 13 लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्राम सरसोपुरी में पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाकर सरपंच समेत गांव के दबंगों ने युवक खिलेश्वर यादव के साथ गालीगलौज करते हुए उसे जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, सरसोपुरी गांव का रहने वाला खिलेश्वर यादव शुक्रवार रात वहीं अपने घर के पास घूम रहा था। इस दौरान सरपंच रिंकू सेन अपने दर्जनभर साथियों के साथ आ धमका और युवक पर गांव के पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी।

अर्जुनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

अर्जुनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

सुबह लगी भीड़

इसके बाद सरपंच रिंकू सेन और उसके साथियों ने खिलेश्वर के साथ गालीगलौज करना शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। बेदम पिटाई से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांववालों को शनिवार सुबह जैसे ही घटना की सूचना मिली, उन्होंने परिजनों को बताया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी अर्जुनी थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए, साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए, साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों और गांववालों के बयान लिए गए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सरपंच रिंकू सेन समेत 10 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने परिजनों और गांववालों के बयान लिए हैं। सरपंच रिंकू सेन समेत 10 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज।

पुलिस ने परिजनों और गांववालों के बयान लिए हैं। सरपंच रिंकू सेन समेत 10 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज।


                              Hot this week

                              KORBA : रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना

                              कोरबा (BCC NEWS 24): नीति आयोग भारत सरकार के...

                              रायपुर : नई बिजली दरें संतुलित, ग्रामीण-आदिवासी, सभी के लिए हितकारी तथा विकासपरक

                              छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26...

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img