Sunday, January 19, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : पाली के किसानों को किया गया बीज वितरण

                  KORBA : पाली के किसानों को किया गया बीज वितरण

                  कोरबा (BCC NEWS 24): कृषि विभाग पाली जिला कोरबा द्वारा ग्राम पुलालीकला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत श्रीविधि धान का प्रदर्शन श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक, पाली-तानाखार के मुख्य अतिथि और श्री विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य, श्री नारायण सिंह राज सभापति कृषि स्थाई समिति पाली की उपथिति  में बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधायक द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुऐ उपस्थित कृषको को उन्नत तकनीक अपनाकर खेती करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य द्वारा किसानों को प्रमाणित बीज और संतुलित खाद का उपयोग करने की सलाह दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री कुलदीप सिंह मरकाम विधायक प्रतिनिधि, श्री उमाशंकर कश्यप विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती जामबाई श्याम विधायक प्रतिनिधि ,श्री जी पी डिकसेना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली, श्री ए के मरकाम एवम  अजय सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा ग्राम पुलालीकला,नवापारा और नानपुलाली के कृषकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

                  धनरास में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया बीज का वितरण

                  ग्राम पंचायत भवन धनरास कटघोरा में  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद उपाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कंवर ,कृषि स्थायी समिति के सभापति श्री बैसाखू राम यादव और सरपंच श्रीमती मनटोरी बाई कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में आत्मा एवं आरकेवीवाई योजनांतर्गत कोदो बीज एवं एसएमएसपी योजनांतर्गत अरहर बीज का वितरण किया गया।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular