कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 30 मई शुक्रवार को विकासखंड कटघोरा के ग्राम बतारी कलस्टर अंतर्गत समिल्लित ग्राम पंचायत रंजना, डोंगरी, मोहनपुर, राल, झाबर, बतारी, बेलटुकरी और ढुरेना के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास बतारी में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह विकासखंड पाली के ग्राम बोईदा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत बोईदा, कसियाडीह, सिरली, मुरली, रामपुर, चोढ़ा, अण्डीकछार, उतरदा और नेवसा के लिए हाईस्कूल ग्राउंड बोईदा और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम जटगा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत जटगा, मेरई, अमलीकुण्डा, नवापारा, कटोरीनगोई, पचरा, मातिन, घुमानीडांड और ग्राम पंचायत केशलपुर हेतु शासकीय हाईस्कूल मैदान जटगा में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

(Bureau Chief, Korba)