- निगम के अधिकारी व अन्य नागरिकगणों ने भी स्वच्छता कार्यो में दी अपनी सहभागिता
कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबरर 2023 तक ’’ स्वच्छता ही सेवा ’’ पखवाडा का आयोजन किया गया, जिसके तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियॉं, स्वच्छता सुरक्षा कार्यक्रम, स्वच्छता की शपथ, पेंटिंग, क्विज आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। 01 अक्टूबर को निगम क्षेत्र के 53 स्थानों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोरबा शहर के 03 चौक-चौराहों, 05 शमसानघाटों व मुक्तिधामों, 06 मंदिर एवं ईदगाह, 09 स्कूलों, 05 आंगनबाड़ी, 02 बस स्टैण्ड आदि स्थानों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं आमनागरिकों के सहयोग से श्रमदान कर साफ-सफाई के कार्य कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्मृति उद्यान, चौपाटी, सियान सदन में आयोजित श्रमदान में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप जायसवाल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, विपिन मिश्रा, श्री सूर्यवंशी, धनमोहन रात्रे, स्वच्छता कमाण्डो, मिशन क्लीन सिटी सुपरवाईजर, बालको सेवानिवृत्त समिति, यूथ हॉस्टल ऐसोसिएशन केारबा, चौपाटी व्यापारी समिति, महिला मैत्री संघ के साथ ही सभी सफाई कर्मियों ने श्रमदान कर अपना सम्पूर्ण सहयोग अभियान में रहा।
मुक्तिधाम, शमसान एवं मंदिरों में भी किया गया श्रमदान – स्वच्छता ही सेवा की कड़ी में पोड़ीबहार मुक्तिधाम विकास समिति, ईदगाह समिति दुरपा रोर्ड कोरबा, सर्वमंगला मंदिर समिति, नवदृष्टि समाज सेवा समिति, आटो यूनियन कोरबा, राम जानकी मंदिर सेवा समिति पुराना बस स्टैण्ड, सेलिब्रेशन योगा मेडिटेशन संघ, आई.डी.एस.एम.टी. काम्पलेक्स समिति के सहयोग से मुक्तिधाम, मंदिर परिसर, बस स्टैण्ड, गार्डन, चौक-चौराहों में स्वच्छता/साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाडे़ में मिला सभी का सहयोग – स्वच्छता पखवाडे़ में जनप्रतिनिधियों, आमनागरिकों, एन.एस.एस. एन.सी.सी., स्काउट्स एण्ड गाईड, स्कूली छात्रों, सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला। महापौर श्री राजकिशोर प्रसााद, आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।