Monday, December 29, 2025

              कोरबा: तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा… हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल; आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

              कोरबा: जिले में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना कटघोरा-पाली फोरलेन मार्ग पाली के पास हुई।

              जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर चैतमा निवासी राजकुमार मरावी अपने दोस्त के साथ बाइक से पाली जा रहा था। इस दौरान पाली गोपालपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 और पाली पुलिस को दी।

              हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

              हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

              मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल को लेकर डायल 112 की टीम पाली उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

              जानकारी मिलने पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया।

              जानकारी मिलने पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया।

              इधर गुस्साए लोगों ने कटघोरा-पाली फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राजधानी दिल्ली में साहित्यिक परिचर्चा, विनोद कुमार शुक्ल को किया याद

                              साहित्यकारों से साहित्य उत्सवों की प्रासंगिकता पर भी संवादरायपुर...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              Related Articles

                              Popular Categories