Saturday, July 12, 2025

KORBA : जीवन में खेल का बड़ा महत्व केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

  • कोरबा में ऊर्जा कप के समापन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

कोरबा (BCC NEWS 24): डॉ भीमराव  अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम परिसर के मैदान में आयोजित नवभारत ऊर्जा कप वुमेन प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य श्री तोखन साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि नवभारत परिवार के द्वारा शानदार खेल का आयोजन ऊर्जा कप के रूप में किया गया। नवभारत अपने समाचार के माध्यम से ज्वलंत मुद्दों को रेखांकित करने में अग्रणी रहा है। गांव, जिला, प्रदेश तक की खबर हमें नवभारत में पढ़ने को मिलता है। इसके अलावा नवभारत सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण का सार्थक कदम उठा रहा है। मैदान पर आज एक टीम जीती है, उन्हें बधाई। हारने वाली टीम को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैदान में आप सबने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। आप सबने खेल भावना का परिचय देते हुए सभी का मन जीता है। हमारे जीवन में खेलकूद का बड़ा महत्व है। शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। खेलकूद से ही सहयोग व सामंजस्य की भावना आती है। गीता में कहा गया है कि कर्म करो फल की चिंता न करो।  खेल मैदान भी हमें यही सिखाती है। हम मैदान पर फल की चिंता किए बगैर कर्म करते हैं। हम सभी को टीम भावना से खेलते रहना चाहिए। जो खेलते हैं वही जीतते हैं। मैदान में उतरना ही बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के बिना विकास की परिकल्पना को साकार नहीं कर सकते। नवभारत लगातार खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। नवभारत बिलासपुर द्वारा हॉकी, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाता है। निश्चित ही नवभारत का यह प्रयास प्रशंसनीय है। इसके लिए नवभारत परिवार बधाई का पात्र है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता तथा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

नवभारत ऊर्जा कप वुमेन प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन बनाम बीके वेलफेयर की टीम के बीच खेला गया। निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पुलिस इलेवन की कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बीके वेलफेयर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बीके वेलफेयर की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में पुलिस इलेवन ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर लिया। बीके वेलफेयर को उपविजेता की ट्राफी मिली। समापन समारोह में  विशिष्ट अतिथियों में महापौर संजू देवी राजपूत शामिल हुई। इस अवसर पर नवभारत कोरबा से नौशाद खान,अनिमेश सरकार, शेख असलम, रघुनंदन सोनी, नवाब हुसैन, देवनारायण पांडेय,  राजेश प्रजापति, अली अंसारी, संदीप केशरवानी, शंकर दिव्य, निलेश देवांगन सहित बलराम साहू अन्य उपस्थित रहे।


                              Hot this week

                              KORBA : रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना

                              कोरबा (BCC NEWS 24): नीति आयोग भारत सरकार के...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img