Thursday, November 13, 2025

              कोरबा: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को, पीएससी ने जारी किए प्रवेश पत्र…

              • दो पालियों में होगी परीक्षा, कोरबा शहर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 09 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 तक तथा अपरान्ह 03ः00 से शाम 05ः00 तक दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में जिले में 09 हजार 929 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनके लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा में मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। परीक्षार्थी इस नंबर पर डायल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए 10 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल क्रमांक 01 में खनिज अधिकारी श्री प्रमोद नायक, उप निरीक्षक थाना बांकीमोंगरा श्री माधव प्रसाद तिवारी तथा थाना बांकी मोंगरा आरक्षक श्री जयलाल मिंज होंगे। दल क्रमांक 02 में सहायक अभि. पीएमजीएसवाय कोरबा श्री प्रदीप कुमार साहू, उप निरीक्षक थाना उरगा श्री बसंत कुमार साहू तथा आरक्षक 231 थाना बालको श्री कुलदीप सिंह कतलम होंगे। दल क्रमांक 03 में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त-1 कोरबा श्री रविशंकर राठौर, सहायक उप निरीक्षक थाना बालको श्री मोती लाल डनसेना तथा आरक्षक 24 थाना कोतवाली श्री टिरेंद्र कुमार सोनी होंगे। दल क्रमांक 04 में कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी  सेवा कोरबा श्री ए. तिर्की, सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री टंकेश्वर लाल यादव एवं आरक्षक 389 थाना कुसमुण्डा श्री पुष्पेंद्र कुमार पटेल शामिल होंगे। दल क्रमांक 05 अंतर्गत कार्यपालन अभियंता हसदेव बॅराज श्री पी. के. वासनिक, सहायक उप निरीक्षक रक्षित केंद्र कोरबा श्री राकेश सिंह शामिल रहेंगे। दल क्रमांक 06 में सहायक अभियंता क्रेडा श्री एन. के. राॅय, सहायक उप निरीक्षक रामपुर चैकी श्री परमेश्वर गुप्ता तथा आरक्षक 166 रामपुर चैकी श्री तिपेन्द्र सिंह तंवर शामिल होंगे। दल क्रमांक 07 में सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एल. पैंकरा, प्रधान आरक्षक 99 थाना कुसमुण्डा श्री आकाश शर्मा एवं आरक्षक 489 सीएसईबी चैकी श्री पुरूषोत्तम लाल मुखर्जी शामिल होंगे। दल क्रमांक 08 में सहायक संचालक रेशम कोरबा श्री अरविंद दुबे, प्रधान आरक्षक 286 थाना मानिकपुर श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं आरक्षक 372 थाना उरगा श्री राजेंद्र गबेल शामिल रहेंगे। दल क्रमांक 09 में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार, प्रधान आरक्षक, 327 श्री झाडुराम साहू तथा आरक्षक 813 थाना दर्री श्री देवेन्द्र मरावी शामिल रहेंगे। दल क्रमांक 10 का गठन रिजर्व दल के रूप में किया गया है।  उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये 27 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।


                              Hot this week

                              रायपुर : एसआईआर : करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण...

                              रायपुर : विद्युत खपत शून्य, बिजली बिल हुआ जीरो

                              रायपुर: विद्युत खपत को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories