KORBA: कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने वहां की व्यवस्था देखी और कमियों के बारे में जानकारी ली। समस्याओं और अव्यवस्था को दूर करने उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जरूरी निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के कैंटीन में पिछले दिनों खराब क्वालिटी का खाना मिलने की बात सामने आई थी। वहीं कैंटीन का फायर फाइटिंग सिस्टम भी डेड पाया गया था।
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जायजा लिया।
इसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। अब बुधवार को कलेक्टर अजीत वसंत ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की नसीहत दी। अस्पताल की जांच के दौरान सीपेज की समस्या सामने आई। वहीं लिफ्ट में भी तकनीकी दिक्कत थी, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि इमरजेंसी कक्ष में भी कुछ सुधार की जरूरत है, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वार्डों में भी जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। लैब की भी जांच की गई, जहां आने वाले समय में और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
(Bureau Chief, Korba)