Wednesday, November 5, 2025

              KORBA : एकल शिक्षकीय विद्यालय भैंसामुड़ा में नियुक्त हुई शिक्षिका

              • युक्ति युक्तकरण से अध्यापन व्यवस्था हुई बेहतर

              कोरबा (BCC NEWS 24): करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा में संचालित प्राथमिक शाला आश्रम और प्राथमिक शाला भदरापारा में गाँव के बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन विद्यालयों में एकमात्र शिक्षक होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई की राह बहुत कठिन हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया से स्कूल में अब अन्य शिक्षको की पदस्थापना हो गई है। एकल शिक्षकीय विद्यालय को शिक्षक मिल जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई की राह आसान होने के साथ ही उनका भविष्य भी उज्ज्वल नजर आने लगा है। शासन द्वारा अपनाई गई युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से जिले के अतिशेष शिक्षको को रिक्त और आवश्यकता वाले विद्यालयों में पदस्थ किया गया है। इस प्रक्रिया से करतला ब्लॉक के अंतर्गत भैसामुड़ा के प्राथमिक शाला आश्रम स्कूल में शिक्षिका श्रीमती सुमित कँवर की नियुक्ति हुई है। विद्यालय एकल शिक्षकीय था और यहाँ एकमात्र शिक्षक सियाराम कश्यप विद्यार्थियों को अध्यापन कराते हैं। अब यहाँ शिक्षिका पदस्थ हो जाने के बाद उन्हें भी राहत मिली है।

              विद्यालय में पढाई करने वाली गौरी, देवंती, पूर्वी का कहना है कि मैडम नई आई हैं। वह हम लोग को पढ़ाती हैं। शिक्षिका सुमित कँवर ने बताया कि विद्यालय में 29 बच्चे हैं। यहाँ पदस्थ होने के बाद नियमित क्लास आती हैं और पढ़ाती हैं। इसी गाँव के भदरापारा में भी एक अन्य प्राथमिक शाला संचालित है। यहाँ 14 बच्चे पढ़ाई करते हैं। विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती रंभा मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021-22 से यह विद्यालय एकल शिक्षकीय था। हमारे विद्यालय में सुभद्रा पाल युक्ति युक्तकरण से शिक्षिका के रूप में पदस्थ हुई है। विद्यालय के विद्यार्थी जानसी, विनय, आर्यन, वीरा ने बताया कि नई मैडम सुभद्रा पाल आई हैं, वह कक्षा लेती हैं। ग्राम भैसामुड़ा के एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षिकाओं के पदस्थ होने के बाद ग्रामीण भी खुश है, क्योंकि उन्हें भी लगने लगा है कि अब उनके बच्चों के भविष्य की नींव का निर्माण सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया की सराहना की।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश से गढ़ रहा है भविष्य

                              रायपुर: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवा...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              रायपुर : एस.जे. हेल्थ केयर हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी

                              नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन का मामलारायपुर: नर्सिंग होम...

                              Related Articles

                              Popular Categories