कोरबा (BCC NEWS 24): देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन 05 सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा टी. पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय श्रीमती सपना चौहान व सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने उक्त जानकारी देते हुए महापौर, सभापति, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पार्षदगण, इंटक के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस परिवार कोरबा के समस्त पदाधिकारियों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।
