Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: रीपा से ग्रामीण हो रहे आत्मनिर्भर...

सूरजपुर: रीपा से ग्रामीण हो रहे आत्मनिर्भर…

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत जिला के केशवनगर रीपा केंद्र में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन का कार्य कराया गया। जिससे रीपा में कार्यरत हितग्राहियों एवं आसपास के ग्रामीण जनों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला क्योंकि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध है। ग्राम में रीपा के खुलने के कारण ही आसानी से लोगों का लाभ मिल पा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण जनों को रीपा के (टेक्निकल स्पोर्ट एजेंसी) एक्सपर्ट के द्वारा श्रम पंजीयन से होने वाले लाभ जैसे किसी भी गतिविधि में कार्य करते हुए दुर्घटना वश मृत्यु होने पर 500000 एवं सामान्य मृत्यु होने पर 100000 का बीमा, राज मिस्त्री एवं रेजा का कार्य करने वाले हितग्राहियों को टूलकिट एवं श्रम पंजीयन हितग्राही परिवार के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी दिया गया तथा साथ में रीपा अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में बताया गया। जिससे रीपा से जुड़कर ग्रामीणजन अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर आत्मनिर्भर बन सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular