Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण...

KORBA: राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण…

  • महापौर व सभापति की उपस्थिति में राजीव गांधी आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की विशेष उपस्थिति में आज राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों, सचिवों व सदस्यों को क्लब की गतिविधियों, क्रियाकलापों का पोर्ट्ल में आनलाईन एंट्री कार्य का तकनीकी प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टी.पी.नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में आयोजित हुआ।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के वार्डो एवं ग्रामों पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए है। नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 67 वार्डो में प्रत्येक वार्ड हेतु 02-02 मितान क्लब कुल 134 राजीव युवा मितान क्लब संचालित हो रहे हैं। यह क्लब अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित कराने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन भी राजीव युवा मितान क्लबों के आयोजकत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक व खेल गतिविधियों, क्लब के क्रियाकलापों आदि की पोटर््ल में आनलाईन एंट्री किए जाने के तकनीकी कार्य का प्रशिक्षण आज राजीव गांधी आडिटोरियम कोरबा में प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने क्लब के अध्यक्षों, पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों एवं समय-समय पर शासन द्वारा सौपे जाने वाले दायित्वों के सफल निर्वहन के लिए उनकी सराहना की। इसी प्रकार सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि कोरबा के राजीव युवा मितान क्लब बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूॅं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष एवं पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर व अमरजीत सिंह, उपायुक्त पवन वर्मा, प्रदीप पुरायणे आदि के साथ ही राजीव युवा मितान क्लबों के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular