कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक/विक्रय के रोकने के लिए एवं कोचिंयों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने हेतु तहसील स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अनुविभाग कोरबा अंतर्गत तहसील कोरबा हेतु जांच दल में तहसीदार बजरंग साहू, नायब तहसीलदार सविता सिदार और सहकारिता निरीक्षक जी.आर.भतरा शामिल हैं। इसी प्रकार तहसील भैंसमा हेतु जांच दल में तहसीलदार के.के.लहरे, नायब तहसीलदार मधुसुदन, खाद्य निरीक्षक रवि कुमार राज और सहकारिता विस्तार अधिकारी सुभद्रा सिदार शामिल हैं। तहसील अजगरबहार हेतु तहसीलदार लीलीधर धु्रव, नायब तहसीलदार विमल खांडेकर और वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक संतोष कुमार कंवर जांच दल में शामिल हैं। करतला तहसील हेतु तहसीलदार राहूल पाण्डेय, नायब तहसीलदार देवेन्द्र कुमार और सहकारिता निरीक्षक एल.एन.जायसवाल को जांच दल में शामिल किया गया है। तहसील बरपाली हेतु तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय, नायब तहसीलदार जानकी काठले, खाद्य निरीक्षक पारण सोलंकी और सहकारिता निरीक्षक एच.के.चौहान जांच दल में शामिल है।
अनुविभाग कटघोरा अंतर्गत तहसील कटघोरा हेतु जांच दल में तहसीलदार सूर्यप्रकाश केशकर, नायब तहसीलदार अमरदीप अंचल और खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी शामिल है। तहसील दीपका हेतु तहसीलदार अमित केरकेट्टा, नायब तहसीलदार बंदेराम भगत और सहकारिता निरीक्षक सुस्मिता लकड़ा को जांच दल में शामिल किया गया है। तहसील दर्री हेतु तहसीलदार प्रियंका चन्द्रा, नायब तहसीलदार चंद्रभूषण चंद्रा और खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता जांच दल में शामिल हैं। अनुविभाग पाली अंतर्गत तहसील पाली हेतु जांच दल में तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार राशिका अग्रवाल और खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर शामिल हैं। तहसील हरदीबाजार हेतु तहसीलदार अभिजीत राजभानू, नायब तहसीलदार संदीप गुप्ता और सहकारिता निरीक्षक भूपेन्द्र साहू को जांच दल में शामिल किया गया है।
अनुविभाग पोंड़ीउपरोड़ा अंतर्गत तहसील पोंड़ी उपरोड़ा हेतु तहसीलदार विनय देवांगन, नायब तहसीलदार सुमनदास मानिकपुरी, सहायक खाद्य अधिकारी सरोज उरेती और सहकारिता निरीक्षक जी.डी.पाण्डेय को जांच दल में शामिल किया गया है। तहसील पसान हेतु जांच दल में तहसीलदार विरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार धनेश्वर चंद्रा और वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक दीपक कंवर शामिल हैं। गठित जांच दल द्वारा मंडी अधिकारियों के द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव एवं शहरी इलाकों में चिल्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों का चिन्हांकन कर सूची जांच दल को उपलब्ध कराई जाए। इन कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।
धान खरीदी में अवैध विक्रय, अवैध परिवहन, अवैध संग्रहण आदि संबंधी अनियमतिता के प्रकरण दर्ज किए जाने पर उसका प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए, इस प्रकार की अनियमितता गतिविधियों पर रोक लग सके। मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा जांच दलों से संपर्क कर की गई कार्यवाही का संकलित जानकारी जिला खाद्य कार्यालय कोरबा को प्रतिदिन शाम 05 बजे उपलब्ध कराएंगे ताकि ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट में प्रविष्टि की जा सके।

(Bureau Chief, Korba)



