कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पी०पी०टी० प्रवेश परीक्षा दिनांक 01 मई 2025 दिन गुरुवार को पूर्वान्ह 09.00 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक / परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके लिए श्री सनत कुमार राठौर, सहा. ग्रेड-03, जिला कार्य. कोरबा मोबाइल नंबर (8720891298) श्री श्लोक सिंह, सहा० ग्रेड-03 जिला कार्यालय कोरबा मोबाइल नंबर (8982211498) की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है।

(Bureau Chief, Korba)