कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम उमरेली में सोमवार को देशी-विदेशी शराब दुकान को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने दुकान खुलने से पहले ही उस पर ताला जड़ दिया। जब शराब दुकान के कर्मचारी निर्धारित समय पर पहुंचे, तो उन्हें मुख्य ताला बंद मिला, जिससे हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान का संचालन पंचायत के नए भवन में किया जा रहा है, जबकि इसके लिए पंचायत का पुराना भवन दिया गया था, जो अब जर्जर हालत में है। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नए भवन में दुकान के संचालन पर आपत्ति जताई थी।
शराब दुकान हटाने की मांग पर तालाबंदी
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शराब दुकान को नए पंचायत भवन से हटाने और पुराने भवन में स्थानांतरित करने या किसी अन्य स्थान पर ले जाने की मांग की थी। उनकी मांग पूरी न होने पर मजबूर होकर सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने तालाबंदी का यह कदम उठाया।
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी
तालाबंदी की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम उरगा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में शराब दुकान का ताला तोड़ा गया। लगभग तीन घंटे की देरी के बाद दुकान का संचालन फिर से शुरू हो सका। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

इस मामले में आबकारी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं, उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई।
फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को लेकर आगे क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

(Bureau Chief, Korba)





