Thursday, September 18, 2025

कोरबा: जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले 04 मृतकों के परिजनों के लिए स्वीकृत की 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि…

  • आरबीसी 6-4 के तहत कुल 16 लाख रुपए की राशि हुई स्वीकृत

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव झा की पहल पर जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा में जान गवाने वाले 04 मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए की क्षतिपूर्ति सहायता राशि स्वीकृत की है। क्षतिपूर्ति की राशि पीड़ित परिवार के वारिस-मुखियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की कार्रवाई की जा रही है। सहायता राशि मिलने से परिजनों को दुख की घडी में आर्थिक राहत मिलेगी। आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रदान की गई है। दर्री तहसील अंतर्गत ग्राम नगोईखार निवासी ढाढूराम यादव की नहर के पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में मृतक की पत्नी श्याम कुंवर को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी गई है। पाली तहसील अंतर्गत ग्राम मोहनपुर निवासी कृष्णा बाई की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में मृतिका के पति पंचराम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी गई है। कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम कोरई निवासी विनोद कुमार की खोलार नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में मृतक के पिता जोहितराम को चार लाख रूपए आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी गई है। हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम बम्हनीकोना निवासी राम जी की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में मृतक की पत्नी बरतकुंवर को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी गई है।

अपर कलेक्टर कटघोरा श्री विजेंद्र पाटले ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी है। मृतकों के मृत्यु के संबंध में संबंधित तहसीलदारों द्वारा पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा, शव परीक्षण, नजरी नक्शा, अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी एवं संबंधित थाना का मर्ग प्रतिवेदन एवं शपथ पूर्वक बयान प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्राकृतिक आपदा में जनहानि होने पर चार लाख रुपए की दर से सहायता राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी। संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों के प्रतिवेदन पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति के रूप में 04 प्रकरणों में कुल 16 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 सितंबर तक आमंत्रित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में गौधाम संचालन हेतु...

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories