Thursday, September 18, 2025

कोरबा: अतिक्रमण के उद्देश्य से प्रस्तावित सामुदायिक भवन स्थल पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया…

कोरबा (BCC NEWS 24): वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस मैंगजीनभांठा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा   वार्डवासियों के सुविधा हेतु उनकी मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है। निगम द्वारा उस भवन का 14 लाख रूपये से टेण्डर जारी किया जा चुका है। विगत दिनों वार्डवासियों के द्वारा एल्डरमेन के माध्यम से उक्त स्थल पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई। निगम द्वारा प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके में स्थल पर जांच के लिये निगम के अधिकारी गये।   संबंधित अधिकारियों द्वारा यह पाया गया कि वहॉं के स्थानीय व्यक्ति द्वारा प्रस्तावित स्थल पर कब्जे की नियत से ईंट जुडाई का काम कराया जा रहा था, अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर कब्जे की नियत से ईंट जुड़ाई का काम किया जाना स्वीकार किये जाने पर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए बेजा कब्जा हटाने के लिये आदेशित किया गया।

दूसरे दिन निगम को पुनः सूचना मिली कि उक्त संबंधित व्यक्ति द्वारा बेजा कब्जा हटाने में किसी प्रकार की रूचि न लेते हुए अपना अतिक्रमण कार्य जारी रखा, उसके पश्चात उक्त अतिक्रमण के विरूद्ध निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त अवैध निर्माण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही अतिक्रमणकर्ता एवं बड़ी संख्या में उपस्थिति बस्तीवासियों की मौजूदगी में उन सबकी सहमति से की गई, किसी ने भी उसका  विरोध नहीं किया। निगम द्वारा इस प्रकार की अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त होने पर अतिक्रमण दस्ते द्वारा नियमित रूप से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की जाती है। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : छीरपानी जलाशय के कार्यों के लिए 8.10 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कबीरधाम जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories