Sunday, July 6, 2025

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय खेल के दूसरे दिन के प्रतियोगिता में पहुंचे महापौर…

कोरबा (BCC NEWS 24): मंगलवार 05 सितम्बर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा टी.पी.नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में जिला स्तर के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के चतुर्थ चरण के द्वितीय दिवस के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने 16 विधाओं की खेलों में भाग लिया तथा अपना-अपना खेल कौशल का प्रदर्शन किया। महापौर श्री प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें संदेश दिया कि खेल भावना से खेल खेले, जीत हार होती रहती है। आप लोग क्लब स्तर, जोन स्तर एवं कलस्टर स्तर से कड़ी मेहनत करके जिला स्तरीय खेल के प्रतिभागी बने हैं, इसके लिए आप सबको शुभकामना देता हूॅं और आप लोग सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर एवं राज्य स्तर के खेलों तक पहुंचे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद बसंत चन्द्रा, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, अनवर रजा, शिवनारायण मोनू श्रीवास, भुनेश्वर दुबे, प्रदीप साहू, विजय धीवर, जय धीवर, सुनील निर्मलकर, राम प्रजापति, राजीव युवा मितान के सदस्यों के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। 


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img