कोरबा (BCC NEWS 24): नियमित किये जा रहे वार्ड दौरों की कड़ी में महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा वार्ड क्रमांक 14 पम्प हाउस एवं सीतामणी क्षेत्र का दौरा किया। विदित हो कि सप्ताह भर पहले सीतामणी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा भारी विरोध किये जाने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ हुई समझौता वार्ता में रेत खदान को बन्द किये जाने के साथ सीतामणी चौक पर चार स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की स्वीकारोक्ति के पश्चात नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाये गये। मौके पर निगम अमले की पूरी टीम के साथ महापौर द्वारा पहुँचकर उचित निर्देश दिए गये। स्पीड ब्रेकर सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को दिया।
वार्ड 14 पम्प हाउस में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
वार्ड क्रमांक – 14 पम्प हाउस में चल रहे लगभग पौने 3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का निरीक्षण महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया। अटल आवास के पास से शुरू होकर नहर के सी.डी 01 तक के प्रथम चरण के स्टार्म वाटर ड्रेन एवं सी. डी. -01 से सी.डी.-02 मैरिजन भांठा के बगल से बनाये जा रहे दूसरे चरण के स्टार्म वाटर ड्रेन निर्माण का गहन निरीक्षण महापौर श्री प्रसाद द्वारा किया गया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि नाला निर्माण में कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ पर्याप्त स्लोप का ध्यान दें। बरसात से पहले नाला निर्माण का कार्य हर हाल मैं पूरा करें।
इसी प्रकार झोपड़ीपारा में विभिन्न मदों से चल रहे आन्तरिक सड़के एवं नालियों के मरम्मत कार्य का जायजा भी लिया। इस अवसर पर पार्षद संतोष लांझेकर, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, छवि बाल्मिकी, प्रेम मित्तल, अमीन भूट्टों, रामकुमार चन्द्रा, सुनीता केवट, शान्ति ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, इंजिनियर राहुल मिश्रा. सोमनाथ डेहरे, दुकालू श्रीवास, पुष्पेन्द्र श्रीवास, लक्ष्मण श्रीवास, अमीन बुटी, मुकेश महतो, संतोष अग्रवाल, रामकुमार चन्द्रा, संतोष कर्ष, लक्ष्मी पटेल, चन्द्रहास यादव, सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।