Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गाड़ी खड़ी करके दुकान में बैठा था मालिक.. कार में रखा...

कोरबा: गाड़ी खड़ी करके दुकान में बैठा था मालिक.. कार में रखा सिलेंडर हो गया ब्लास्ट, बाल-बाल बचे लोग, मचा हडकंप; लीकेज होने की वजह से हादसा

गेवरा-दीपका: एयर बैलून फुलाने का आर्डर मिलने पर एक दुकानदार ने अपने कार में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा था। एकाएक ब्लास्ट हाेने से कार क्षतिग्रस्त हु ई। लाेग बाल-बाल बचे । दीपका थाना अंतर्गत कटघोरा रोड पर क्रांति पटेल रेडियम नेम प्लेट की दुकान है। इसके अलावा वह शादी-पार्टी या अन्य माैके पर एयर बैलून गुब्बारा लगाने का काम भी करता है।

बुधवार काे उसे डीएवी स्कूल में कार्यक्रम के लिए एयर बैलून लगाने का आर्डर मिला था। वह अपनी मारूति कार में गुब्बारा फुलाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर गया था। स्कूल से लाैटने के बाद उसने दुकान के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। उसके अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर पड़ा था। क्रांति पटेल दुकान में जाकर बैठा था।

कुछ देर बाद अचानक कार में सिलेंडर ब्लास्ट हाे गया। इस दाैरान लाेग बाल-बाल बच गए। क्रांति पटेल भी दुकान में बैठे हाेने पर सुरक्षित बच गया। कार में बैठे हाेने पर बड़ा हादसा हाे सकता था। घटना की सूचना पर दीपका पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से हादसा

दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह ने बताया कि एयर बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में लीकेज था। जो मारुति कार में रखा हुआ था। इस कारण हादसा हुआ है। एक्सीडेंटल मामला हाेने की वजह से जांच की जाएगी।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular