Wednesday, October 22, 2025

कोरबा: पत्नी ने करवाया पति का कत्ल… प्रेमी से दूरी नागवार गुजरी, तो प्रेमी और उसके दोस्त से करवाया मर्डर, 3 गिरफ्तार

कोरबा: जिले के ओमपुर के जंगल में बुधवार को मिली युवक बसंत कोसले (40 वर्ष) की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सुनीता कोसले, उसके प्रेमी दिनेश सोनवानी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है।

ग्राम आमाडांड निवासी सुनीता कोसले ने बताया कि उसका पति बसंत कोसले कुछ महीने पहले एनटीपीसी सीपत (जिला बिलासपुर) में काम करने के लिए गया था। उसके साथ वो और बच्चे भी गए थे। पूरा परिवार किराए का मकान लेकर रह रहा था। इसी दौरान उसके पति की जान-पहचान दिनेश सोनवानी के साथ हो गई। दिनेश उसके घर भी आने-जाने लगा। कुछ महीनों के बाद वे सभी वापस कोरबा के आमाडांड अपने घर लौट आए।

युवक की हत्या में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार।

युवक की हत्या में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी पत्नी ने बताया कि कोरबा लौटने के बाद भी दिनेश का उनके घर पर आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान उनके बीच अवैध संबंध बन गए। पति यहां आकर कोई काम-धंधा नहीं करता था और घर पर ही रहता था, जिससे वो अपने प्रेमी से खुलकर नहीं मिल पाती थी। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर बसंत को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की बात सोची और हत्या के लिए फुल प्रूफ प्लान बनाया।

कोरबा जिले के ओमपुर के जंगल में 14 जून को मिली थी युवक की लाश।

कोरबा जिले के ओमपुर के जंगल में 14 जून को मिली थी युवक की लाश।

प्लान के मुताबिक, 13 जून को प्रेमी दिनेश अपने दोस्त सिकंदर शाह के साथ बाइक से रजगामार की शराब दुकान पर पहुंचा। यहां उसने सविता को फोन कर बसंत को भी वहां भेजने की बात कही। जिस पर पत्नी सविता ने पति को शराब दुकान पर भेज दिया और कहा कि लौटते वक्त वो बच्चों के लिए चिकन चिली भी लेता आए। जब पति शराब दुकान पहुंचा, तो वहां दिनेश और उसका साथी सिकंदर उसका इंतजार कर रहा था।

ओमपुर के जंगल में बुधवार को एक युवक की लाश मिली है।

ओमपुर के जंगल में बुधवार को एक युवक की लाश मिली है।

इसके बाद तीनों शराब लेकर ओमपुर के जंगल में गए। इसी दौरान मौका पाकर दिनेश ने बसंत का गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि जंगल में लाश मिलने की सूचना पर वे घटनास्थल पर गए। वहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। शव के गले पर रस्सी या उसी तरह की किसी चीज का निशान था।

चौकी प्रभारी ने बताया कि शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली थी। इसके अलावा शराब की 4 खाली बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास और पानी के पाउच भी पाए गए थे। इधर जांच के दौरान डॉग बाघा घटनास्थल पर सूंघकर सीधे मृतक के घर 5 किलोमीटर तक गया। यहां पहुंचकर उसने मृतक की पत्नी को पकड़ा।

मौके पर रजगामार चौकी पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने पहुंचकर जांच की थी।

मौके पर रजगामार चौकी पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने पहुंचकर जांच की थी।

इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पत्नी ही मुख्य साजिशकर्ता थी। जुर्म को स्वीकार करते ही पुलिस ने आरोपी पत्नी सुनीता कोसले, उसके प्रेमी दिनेश सोनवानी और हत्या में शामिल दिनेश के दोस्त सिकंदर शाह को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश और सिकंदर को बिलासपुर से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया है। बता दें कि आरोपी दिनेश सोनवानी और सिकंदर शाह दोनों बिलासपुर के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories