Thursday, September 18, 2025

कोरबा: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी.. गहने, सामान और एक लाख नगद पर हाथ साफ; डॉग बाघा ने आरोपी को धर से दबोचा

कोरबा: जिले में स्नीफर डॉग बाघा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए चोरी के आरोपी को धर दबोचा। CSEB चौकी अंतर्गत पीपरपारा कोहड़िया में सोमवार देर रात सूने मकान से 50 तोला चांदी के गहने, सामान और एक लाख नगद समेत डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। मंगलवार को पड़ोसियों ने मकान मालिक को घटना को सूचना दी। खबर मिलने पर CSEB चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, पीपरपारा कोहड़िया में रहने वाले विनोद कुमार साहू सपरिवार कटघोरा मेला देखने के लिए गए हुए थे। वहां मेला देखने के बाद वे एक रिश्तेदार के घर कटघोरा में ही रुक गई। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई। दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद तुरंत विनोद अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटे। घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 50 तोला चांदी के गहने, सामान और एक लाख नगद रुपए गायब थे।

आरोपी हिरासत में लिया गया।

आरोपी हिरासत में लिया गया।

मकान मालिक ने बताया कि तेल का टीपा और कुछ सामान भी चोर लेकर फरार हो गया। चोरी की सूचना उन्होंने तुरंत सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। मौके पर डॉग बाघा के साथ पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। ​​​​​​​बाघा ने मौके पर मौजूद सामानों की गंध लेकर इधर-उधर घूमा फिर एक युवक तक पहुंच गया। पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया। सीएसईबी चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि स्नीफर डॉग बाघा की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी बस्ती का ही रहने वाला है।

अलमारी का ताला टूटा हुआ।

अलमारी का ताला टूटा हुआ।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का उपचार

                                    चिकित्सकों ने दी अमूल्य सेवाएं: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories