Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के घर चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में...

कोरबा: तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के घर चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ था पूरा परिवार, इधर चोरों ने नगदी-जेवरात सहित घर में रखे राशन पर भी किया हाथ साफ

KORBA: कोरबा शहर के प्रशासनिक कॉलोनी में रविवार रात चोरी हुई है। जहां तहसील कार्यालय में कार्यरत ओडी लदेर के घर से चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है।

घटना के समय घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार बिलासपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गया हुआ था। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया। घर में रखा राशन सामान तक चोर अपने साथ ले गए।

परिवार की स्थिति यह है कि पति की मृत्यु के बाद पत्नी को तहसील कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। चोरी किए गए जेवर उनकी बेटी की आने वाली शादी के लिए रखे गए थे।

कोरबा में तहसील कार्यालय में कार्यरत ओडी लदेर के घर में चोरी हुई

कोरबा में तहसील कार्यालय में कार्यरत ओडी लदेर के घर में चोरी हुई

घर का राशन सामान भी ले गए चोर

पीड़ित परिवार ओडी लदेर ने बताया कि चोर घर का राशन सामान भी ले गए। गुल्लक में रखे लगभग 20 हजार रुपए भी चोरों ने उड़ा लिए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और पेटी खुली हुई थी। पलंग के अंदर से सामान निकाला गया है।

अलमारी से जेवर निकाल ले गए चोर

अलमारी से जेवर निकाल ले गए चोर

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, जिस मकान में चोरी हुई, वह एसपी कार्यालय और सिविल लाइन थाने के नजदीक है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। इस घटना से शहर में आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि की आशंका बढ़ गई है, जिससे आम जनता में डर का माहौल है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular