Thursday, September 18, 2025

KORBA: रिटायर्ड कर्मी के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 10 लाख कीमती सोने-चांदी के गहनों पर किया हाथ साफ

KORBA: कोरबा के पूर्व CSEB कर्मी के गोपालपुर स्थित मकान में चोरी हो गई। कर्मचारी का बेटा धनेंद्र खेती-बाड़ी संभालता है, जबकि बहू सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। हरदीबाजार क्षेत्र के सिल्ली बोइदा में धनेंद्र सिंह की अच्छी-खासी खेती है।

धनेंद्र ने बताया कि उनका पूरा परिवार धान की मिसाई के लिए शुक्रवार को सिल्ली बोइदा गया हुआ था। वहां दो दिनों तक कामकाज कराया। रविवार को उनका गोपालपुर लौटना हुआ। रास्ते में पड़ोसी का कॉल आया, बताया गया कि घर पर चोरी हो गई है।

परिवार जब घर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था।

परिवार जब घर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था।

घर पहुंचकर धनेंद्र ने भीतर का जायजा लिया तो दंग रह गए। 5 में से 3 अलमारी को तोड़कर चोरों ने कैश, कंगन, मंगलसूत्र, पायल, झूमके, चेन समेत कई आभूषण पार कर दिए। चोरों ने लगभग 10 लाख कीमती सोने-चांदी के गहनों की चोरी की है। कमरे के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

चोरों ने 10 लाख के गहने किए पार।

चोरों ने 10 लाख के गहने किए पार।

धनेंद्र ने मामले की जानकारी दर्री पुलिस को दी। जहां मौके पर चोर को पकड़ने डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। डॉग बाघा घर के आगे मुख्य सड़क की ओर आगे बढ़ा, जिसके आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories