Wednesday, July 30, 2025

KORBA : विश्व पर्यावरण दिवस पर एनटीपीसी कोरबा में वृक्षारोपण, वॉकथॉन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): एनटीपीसी कोरबा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल वृक्षारोपण अभियान, वॉकथॉन तथा सामूहिक पर्यावरण शपथ का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) ने किया इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम के अनुरूप, यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया।

दिन की शुरुआत वॉकथॉन से हुई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हरित भविष्य की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संयंत्र परिसर एवं आस-पास के हरित क्षेत्रों में अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए गए। श्री बिभास घटक ने अपने संबोधन में कहा, “पर्यावरणीय स्थिरता एनटीपीसी की संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है। आज के इस आयोजन के माध्यम से हम एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में अपने संकल्प को और दृढ़ करते हैं।”

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण शपथ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने और प्रकृति के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली। एनटीपीसी कोरबा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संगठन की हरित ऊर्जा, सामाजिक सहभागिता और पारिस्थितिकीय उत्तरदायित्व के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का परिचायक रहा। 


                              Hot this week

                              रायपुर : मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 30 जुलाई 2025

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...

                              रायपुर : सड़कों में पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना

                              भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तत्काल प्रभावशीलहादसों...

                              रायपुर : वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज होंगे अमेरिका रवाना

                              प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से मिलकर निवेश और सहभागिता को देंगे नई...

                              रायपुर : नवा रायपुर में स्थापित होगी अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी

                              मंत्रिमण्डल ने दी स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img