कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर सुतर्रा के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो अलग-अलग बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक ऐसे ही पड़ी रही लाश, राहगीर, स्थानीय और पुलिस ने फिर पहुंचाया अस्पताल।
तीनों घायलों को कटघोरा के अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चार घंटे तक चक्कजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल कराने में जुटी रही और हाईवे खाली करने के लिए लोगों को समझाइश देती रही।
तीन घायलों को कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार सुतर्रा से मोहनपुर अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे वाली जगह पर लोग काफी देर तक जुटे रहे, सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच कर लोगों को समझाइश देती रही।
काफी देर तक शव सड़क पर ही पड़े थे। राहगीरों और स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।