Thursday, September 18, 2025

KORBA: पाम मॉल के पास दो सगे भाइयों की बीच सड़क पर बुरी तरह पिटाई, साइड न देने पर दबंगों ने लात-घूंसों से जमकर पीटा, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज

KORBA: छत्तीसगढ़ में कोरबा के पाम मॉल के पास दो सगे भाइयों की बीच सड़क पर बुरी तरह पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि साइड न देने को लेकर दबंगों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, उन्मेष गुप्ता (20 वर्ष) और निमेष गुप्ता (18 वर्ष) दोनों झोपड़ीपारा पंप हाउस के रहने वाले हैं और इस समय भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। छुट्टियों में दोनों भाई कोरबा आए हुए थे और सोमवार को पाम मॉल गए थे। जब वे मॉल से बाहर निकल रहे थे, तभी कार निकालते समय एसईसीएल एसबीएस कॉलोनी निवासी राहुल गुरुम से रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इस बीच राहुल ने अपने दोस्तों को फोन कर मौके पर बुला लिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ ही देर में कई युवक वहां पहुंच गए और उन्होंने उन्मेष और निमेष की सरेआम हाथ, मुक्के और लात से पिटाई शुरू कर दी। दबंगों ने इतनी पिटाई की जिसमें निमेष की टीशर्ट भी फट गया।

कार सवार युवक ने टीशर्ट फटते तक पीटा

कार सवार युवक ने टीशर्ट फटते तक पीटा

बाइक एजेंसी काम्प्लेक्स के बाहर हो रही मारपीट पर कर्मचारियों ने उन्हें यहां मारपीट करने से रोका। इसके बाद वे वहां से चले गए।

भीड़ देखती रही, किसी ने नहीं की मदद

घटना के समय मॉल के आसपास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। मारपीट के दौरान लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्मेष गुप्ता को लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा जा रहा है।

कार सवार युवक ने दोस्तों संग सरेआम दोनों भाइयों को पीटा

कार सवार युवक ने दोस्तों संग सरेआम दोनों भाइयों को पीटा

गंभीर रूप से घायल युवक रेफर

पिटाई में उन्मेष गुप्ता को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। निमेष को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories