Wednesday, November 5, 2025

              कोरबा: बेकाबू ट्रेलर ने पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर… आरक्षक अवधेश कंवर की मौत, साथी आरक्षक गंभीर रूप से घायल, आरोपी ड्राइवर फरार

              कोरबा: जिले के तिवरता मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने 2 पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक पुलिस आरक्षक अवधेश कंवर की मौत हो गई। वहीं दूसरे आरक्षक हेम सिंह श्याम गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों पुलिसकर्मी रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ थे। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, आरक्षक अवधेश कंवर और आरक्षक हेम सिंह श्याम रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ हैं। अवधेश कंवर पाली नोनबिर्रा गांव के रहने वाले थे, वहीं आरक्षक हेम सिंह का गांव तालासार है। दोनों गांव आसपास हैं, इसलिए कई बार वे एक ही बाइक से आना-जाना करते थे। रोजाना की तरह गुरुवार को भी दोनों पुलिस लाइन से अपने गृह ग्राम वापस लौट रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे, लेकिन रास्ते में तिवरता मोड़ के पास एक ट्रेलर चालक ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

              रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ आरक्षक अवधेश कंवर की मौत।

              रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ आरक्षक अवधेश कंवर की मौत।

              हादसे में आरक्षक अवधेश कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका आरक्षक साथी हेम सिंह श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

              तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर। एक आरक्षक की मौत, दूसरा घायल।

              तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर। एक आरक्षक की मौत, दूसरा घायल।

              घटना की सूचना लोगों ने दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत आरक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायल आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मृत आरक्षक के परिजनों को 50 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 : नवाचार और निवेश से गढ़ रहा है भविष्य

                              रायपुर: वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवा...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : खादी प्रदर्शनी की धूम

                              आधुनिक खादी परिधानों और बांस उत्पादों ने खींचा लोगों...

                              Related Articles

                              Popular Categories